Monday, April 2, 2012

अक्ल बङी या भैंस

भैंस चालीसा (Bhains Chalisa)
--------------------------------


महामूर्ख दरबार में, लगा अनोखा केस
फसा हुआ है मामला, अक्ल बङी या भैंस
अक्ल बङी या भैंस, दलीलें बहुत सी आयीं
महामूर्ख दरबार की अब,देखो सुनवाई

मंगल भवन अमंगल हारी- भैंस सदा ही अकल पे भारी
भैंस मेरी जब चर आये चारा- पाँच सेर हम दूध निकारा
कोई अकल ना यह कर पावे- चारा खा कर दूध बनावे
अक्ल घास जब चरने जाये- हार जाय नर अति दुख पाये

भैंस का चारा लालू खायो- निज घरवारि सी.एम. बनवायो
तुमहू भैंस का चारा खाओ- बीवी को सी.एम. बनवाओ
मोटी अकल मन्दमति होई- मोटी भैंस दूध अति होई
अकल इश्क़ कर कर के रोये- भैंस का कोई बाँयफ्रेन्ड ना होये

अकल तो ले मोबाइल घूमे- एस.एम.एस. पा पा के झूमे
भैंस मेरी डायरेक्ट पुकारे- कबहूँ मिस्ड काल ना मारे
भैंस कभी सिगरेट ना पीती- भैंस बिना दारू के जीती
भैंस कभी ना पान चबाये - ना ही इसको ड्रग्स सुहाये

शक्तिशालिनी शाकाहारी- भैंस हमारी कितनी प्यारी
अकलमन्द को कोई ना जाने- भैंस को सारा जग पहचाने
जाकी अकल मे गोबर होये- सो इन्सान पटक सर रोये
मंगल भवन अमंगल हारी- भैंस का गोबर अकल पे भारी
भैंस मरे तो बनते जूते- अकल मरे तो पङते जूते|
----------

Monday, February 15, 2010

मुलाकात हो गयी

(ग़ज़ल )
ऐ चाँद अब सो भी जा बहुत रात हो गयी
मुझे तो इश्क हुआ है तू बता क्या बात हो गयी

बोल तेरा दिल भी कही खो गया है न
चैन जाके बादलों में खो गया है न

मेरी भी आज उससे पहली मुलाकात हो गयी
चल अब सो भी जा बहुत रात हो गयी

खुशमिजाज़ दिल ऐसा न था जैसा आज है
पास मेरे अब खुशियाँ ही खुशियाँ हैं

इश्क क्या हुआ खुशियों की बरसात हो गयी
चल अब सो भी जा बहुत रात हो गयी


Friday, July 24, 2009

Kuchh Sher


aankh se door na ho dil se utar jaayegaa

vaqt kaa kyaa hai guzarataa hai guzar jaayegaa

------------------------------------------------
apne honton par sajaana chaahta hun

a tujhe main gungunana chaahta hun

------------------------------------------------

kabhi mujh ko saath lekar, kabhi mere saath chal kar

vo badal gaye achanak meri zindagi badal kar

-------------------------------------------------

kya bhala mujhko parakhne ka natija nikla

zakhm-e-dil aap ki nazron se bhi gehra nikla

---------------------------------------------


[Note : inmen se koyi bhi sher mera likha hua nahi hai ]